Gold Silver

भारतमाला के प्लांट में घुसकर हमला करने का आरोप

महेश देरासरी
बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस ग्रीनकोरिडोर हाइवे निर्माण के लिए समीपवर्ती शेरपुरा के पास लगे कम्पनी के प्लांट में शनिवार रात को कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश कर इंजीनियर पर हमला कर दिया। इस आशय का मुकदमा रविवार को महाजन थाने में दर्ज करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भारतमाला सडक़ निर्माण में लगी राजश्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर हर्ष त्यागी पुत्र हरिओम त्यागी ने मामला दर्ज करवाते हुए कम्पनी में ऑपरेटर पद पर कार्य करने वाले रतासर निवासी रमेश, ड्राइवर विकास व लालेरा निवासी रोहिताश व 10-15 अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी शनिवार रात को साथी इंजीनियर मनोज चुतुर्वेदी के साथ भारतमाला प्लांट के कमरे में सो रहा था। देर रात को सभी आरोपी प्लांट में जबरन घुस गए। आरोपियों ने एक राय होकर परिवादी पर सरिया, लाठी व कैंची से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आये परिवादी के साथी मनोज के साथ भी मारपीट की। जिससे दोनों खून से लथपथ हो गए। शोरगुल सुनकर कम्पनी में कार्यरत अन्य लोग जाग गए व भागकर मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी व मौके से भाग गए। दोनों घायलों को साथी कर्मचारियों ने हॉस्पिटल ले जाकर मरहम-पट्टी करवाई। सूचना मिलने पर राजश्यामा कन्ट्रक्शन कम्पनी के प्रबंधक सहित कई अधिकारी भी महाजन थाने पहुंच गए।

Join Whatsapp 26