
बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर सरकारी संपत्ति को नुकसान का आरोप






बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर सरकारी संपत्ति को नुकसान का आरोप
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आय है। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में हाल सहायक अभियंता संजय सिंह भदोरिया ने नेमाराम हुड्डा,जगदीश व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कोलायत में 19 मार्च की दोपहर की है। इस सम्बंध में सहायक अभियंता ने बताया कि उसकी टीम बकाया वसूली अभियान के दौरान कृषि कनेक्शन ट्यूबवैल खेत पर गई हुई थी। जहां पर आरोपी ने कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट करते हुए सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


