सेल्समैन के साथ की मारपीट, शराब की बोतलें तोडऩा व लाखों रुपए नकदी ले जाने का आरोप

सेल्समैन के साथ की मारपीट, शराब की बोतलें तोडऩा व लाखों रुपए नकदी ले जाने का आरोप

सेल्समैन के साथ की मारपीट, शराब की बोतलें तोडऩा व लाखों रुपए नकदी ले जाने का आरोप
बीकानेर। गोदाम के अंदर घुसकर शराब की बोतलें तोडऩा, बैग में रखे लाखों रुपए ले जाना तथा मारपीट करने का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना सियाणा भैरू नाथ गोदाम चानी की है। इस संबंध में पलाना हाल सेल्समैन सियाणा भैरू नाथ गोदाम चानी बिरबलराम पुत्र पुरखाराम ने पुखराज, राजूदान चारण, शिव मेघवाल व तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने गोदाम के अंदर घुसकर शराब की बोतलें तोड़ दी तथा शराब की पेटी पर रखे बैग में से छ: लाख 50 हजार रुपए निकाल ले गए। साथ ही परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके सााि मारपीट की भी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल सोनाराम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |