
युवक ने पीया जहर, पत्नी व सास-ससुर पर मारपीट करने का आरोप







खुलासा न्यूज, बीकानेर। कीटनाशक जहर पीने से युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी व सास, सुसर के पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामला हदां पुलिस थाना क्षेत्र के नांदड़ा का है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार नांदड़ा निवासी मघाराम पुत्र पपाराम मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें मृतक सुंदरलाल की पत्नी पार्वती, ससुर खैराज राम व सास राधा देवी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र सुंदरलाल के साथ आरोपियों ने मारपीट की। जिससे परेशान होकर उसके पुत्र सुंदरलाल ने कीटनाशक जहर पी लिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।


