
बीकानेर: रास्ता रोककर मारपीट का लगाया आरोप






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट करने व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। गांव जाखासर नया निवासी रामचन्द्र मेघवाल ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि दो जून को रात्रि करीब 11 बजे वह खेत से घर जा रहा था तभी सार्वजनिक कुएं के पास गांव के ही मल्लाराम, रामनारायण, समुन्द्रराम ने उसके आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया और जातिसूचक गालिया निकाली। आरोपियों ने रास्ता रोककर उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट की ओर जबरदस्ती घसीट कर अपनी गाड़ी में डालने लगे। हल्ला करने पर आस-पास के लोगो नें छुड़वाया।


