मारपीट कर सोने की अंगूठी, कानों की बालियां व नगदी छीनने का आरोप

मारपीट कर सोने की अंगूठी, कानों की बालियां व नगदी छीनने का आरोप

मारपीट कर सोने की अंगूठी, कानों की बालियां व नगदी छीनने का आरोप
बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक जने के साथ मारपीट कर सोने की अंगूठी, कानों की बालियां व हजारों रुपये नगदी छीनने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट स्वर्ण जयंती फ्लैट सागर रिड़मलसर रोड निवासी रामचन्द्र बिजारणिया ने सदर पुलिस थाने में दी है। दरअसल, मामला 12 फरवरी का बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 12 फरवरी को दोपहर में तीन बजे वह तुलसी सर्किल पहुंचा था। आरोप है कि जहां आरोपी सोफिन पंवार अपने साथियों के साथ पहुंचा। आरोपी ने उसके साथ दुव्र्यवहार किया तथा गाली गलौच करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी व उसके साथियों ने उससे सोने की अंगूठी, कानों में पहनी बालियां तथा 18700 रुपये छीन लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |