Gold Silver

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। नागौर पुलिस ने नाबालिग को किडनैप करने के आरोपी को पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई करते हुए चूरू से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीरबल को साधासर जिला चूरू से दस्तयाब किया गया है। आरोपी से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

नाबालिग लड़की को भी अनुसंधान कर बाल कल्याण समिति, नागौर के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह, अजमेर में दाखिल करवाया गया है। मामले के अनुसार 4 जनवरी को परिवादी ने जिले के एक थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि उसकी 17 साल की बेटी 2 जनवरी की रात को 12 बजे घर से निकलकर चली गई थी।

उस समय घर से सोने की कंठी व कानों की झुमरियां बेटी साथ ले गई। साथ में 10 हजार रुपए और राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, 10वीं व 12वीं अंकतालिका भी ले गई। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी बीरबल जाट को साधासर जिला चूरू से दबोच लिया। लड़की को भी बरामद कर लिया।

Join Whatsapp 26