Gold Silver

नाबालिगा को आधी रात के समय घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप, 2 आरोपी पर मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक नाबालिग को बहला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। जसरासर थाना पुलिस ने गांव जसरासर से एक नाबालिगा को आधी रात के समय घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में चूरू जिले के गांव जोगलसर निवासी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नाबालिगा के पिता की ओर से मंगलवार देर शाम दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पुलिस को बताया गया है कि आरोपी जोगलसर निवासी नौलाराम जाट व लक्ष्‍मणराम जाट पुत्रगण भैराराम जाट ने रविवार 25 अप्रैल को तडके 2.30 बजे उसकी 16 वर्षीय नाबालिगा पुत्री को उसके ही घर से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई रामवतारा को जांच दी गई है।

Join Whatsapp 26