
पुलिस कस्टडी में बस से कूदा आरोपी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस पर कार्रवाई की मांग
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस कस्टडी के दौरान चोरी के आरोपी के बस से कूदकर भागने के दौरान चोट लगने और फिर मौत हो जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामला बीकानेर और नागौर से जुड़ा है। दरअसल, राजू बावरी नाम का युवक चोरी के मामले में आरोपी था और बीकानेर में फरारी काट रहा था। इसी दौरान युवक जसरासर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मेड़ता पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद दो जवान आरोपी को लेने आए और रोडवेज बस से उसे ले जा रहे थे। इसी दौरान नागौर के मूंडवा में जब बस धीरे हुई तो आरोपी युवक बस से कूद गया। कूदने की वजह से उसे गंभीर चोटें आयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर में आरोपी युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। परिजनों ने अब पुलिस के जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसको लेकर आरएलपी भी परिजनों के समर्थन में उतर आई है। देर शाम तक पीबीएम मोर्चरी के आगे आरएलपी नेता विजयपाल बेनीवाल परिजनों के साथ धरने में बैठ गए। इस सम्बंध में आरएलपी नेता विजयपाल बेनीवाल ने कहा कि मामला नागौर से जुड़ा है। हम परिजनों के साथ है। कुछ ही देर में मेड़ता विधायक इन्द्रा बावरी और भोपालगढ़ विधायक पुखराज पीबीएम पहुंचेगे। जिसके बाद आगे की रणनीति को लेकर परिजनों के साथ बातचीत की जाएगी। बेनीवाल ने कहा कि परिवार को न्याय मिले यहीं हमारा ध्येय है।


