
एक दर्जन मामलों में आरोपी दस हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे,दो बाइक बरामद






खुलासा न्यूज़। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में बीकानेर पुलिस की बड़ी कामयाबी ,17 अक्टूबर मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में व्यापारी को चाकू से हमला करके 1 लाख 30 हजार की लुट करने वाले प्रकरण का मेन मुलजिम व 10 हजार का इनामी शातिर अपराधी , भींवाराम नायक को पुलिस ने पकड़ा,दो चोरी की बाइक व घटना में प्रयोग में ली बाइक जब्त 3 महीने से फरार था मुलजिम पुलिस लगातार कर रही थी पीछा, आरोपी पर लुट, स्नेचिंग के चूरू, नागौर,बाड़मेर, बीकानेर में कुल 1 दर्जन प्रकण दर्ज हैं, उक्त कारवाही को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के नेतवृत में co city श्रवण दास संत ,थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह , व साइबर सेल के asi दीपक यादव की रही भूमिका


