नशीली टेबलेट्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई

नशीली टेबलेट्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। नशे की टेबलेट्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम ने दौराने नाकाबन्दी ग्राम पांचू में किसनासर भारतमाला पुलिया पुलिस थाना पांचू के पास आरोपी किशनाराम उर्फ कालू पुत्र सुरजाराम जाति नायक उम्र 27 वर्ष निवासी सियाणा के कब्जे से TRAMADOL HYDROCHLORIDE TABLETS UPS 100 MG जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उच्चाधिकारियों के अदेशानुसार सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी शुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, गंगाराम एचसी, पप्पूलाल हैड कानि, बलवानसिंह एचसी, पप्पुालाल एचसी, सुनिल कानि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |