
बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट्स सहित आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जब्त





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जामसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट्स सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार 15 नवंबर को गश्त के दौरान बाबा गंगाईनाथ मंदिर एनएच 62 जामसर के पास एक 12 चक्का ट्रक से 3425 नशीली टेबलेट्स बरामद की। जिस पर ट्रक में सवार जगदेव सिंह निवासी पंजाब को मौके से गिरफ्तार किया। साथ ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच कालु थानाधिकारी लखवीर सिंह करेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |