
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार




खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस द्वारा की गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी संदीप कुमार मय टीम ने एक आरोपी रामचंद्र पुत्र गोविंदराम निवासी बनवारिया बस्ती श्रीडूंगरगढ़ को दस्तयाब कर अवैध एमएल गन सिंगल बैरल (लमछड) बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आमर्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। अनुसंधान रवीन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक द्वारा किया जाएगा।




