
लाखों रुपए के अवैध नशे के साथ आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ सदर व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एमडी सहित युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की कुल 59.04 ग्राम अवैधक मादक पदार्थ एमडी जब्त की है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जिसमें रेंज आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्रसिंह सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाडी के निर्देशन में तथा सदर सीओ विशाल जागिंड के सुपरविजन में थानाधिकारी दिगपालसिंह मय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी राधेश्याम दास पुत्र गोपीदास जाति स्वामी उम्र 23 साल निवासी देराजसर पुलिस थाना सेरूणा जिला बीकानेर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से कुल 59.04 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. को जब्त की गई। इस सम्बंध में पुलिस थाना सदर बीकानेर पर प्रकरण दर्ज किया गया है तथा प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर द्वारा किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी सदर दिगपालसिंह, उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह, डीएसटी एएसआई रामकरण, डीएसटी हैड कांस्टेबल महावीर सिंह, कानदान, कांस्टेबल लखविन्द्र, अभिषेक, हंसराज, मनमोहन व कैलाश शामिल रहे।


