
अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार, नकदी व बाइक की जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवई करते हुए 31.30 ग्रामी अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक बाइक व बिक्री के 3600 रुपए नकद जब्त किये है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को रामकेश मीणा एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू व टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी भारत माला एक्सप्रेसवे नाकाबन्दी स्थल पर एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलक्स को रूकने का ईशारा करने पर मोटरसाईकिल चालक अपनी मोटरसाईकिल को भगा कर ले जाने का प्रयास करने पर उक्त मोटरसाईकिल चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र नरसीराम जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी बांगूड़ा की ढाणी सांईसर को रोक कर, नियमानुसार चैक किया गया तो अभियुक्त राजेन्द्र कुमार के पास 31.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई तथा आरोपी के कब्जे से 3600 रूपये मादक पदार्थ अफीम बिक्री से प्राप्त हुए। अभियुक्त के पास मिले मादक पदार्थ अफीम तथा मादक पदार्थ ब्रिकी से प्राप्त रूपयो को नियमानुसार जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है।


