
अवैध क्रिकेट सट्टा बुक सहित आरोपी गिरफ्तार, मौके से नकदी सहित उपकरण किए जब्त







खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध क्रिकेट सट्टा बुक सहित सटोरिए को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने क्रिकेट सट्टा बुकी सामान एक लैपटॉप मय चार्जर तथा माऊस, 02 मोबाईल एड्रोयड, 03 मोबाईल कीपैड, 04 मोबाईल चार्जर, दो लाईट प्लेडट, 02 मोबाईल कैबल, एक केलकुलेटर, 67750 रूपये नगद तथा एक हिसाब किताब की कॉपी को बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण द्वारा गठित टीम द्वारा दौराने गस्त इलाका थाना में चल रहा अवैध असहाय क्रिकेट सट्टा बुकी सामान एक लैपटॉप मय चार्जर तथा माऊस, 02 मोबाईल एड्रोयड, 03 मोबाईल कीपैड, 04 मोबाईल चार्जर, दो लाईट प्ले ट, 02 मोबाईल कैबल, एक केलकुलेटर, 67750 रूपये नगद तथा एक हिसाब किताब की कॉपी को बरामद किया जाकर विनोद चौधरी पुत्र खुशालसिंह जाट निवासी गीता जनरल स्टोर के पास इन्द्रान कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा मोबाईल फोन इलेक्ट्रा निक उपकरणों का उपयोग ऑनलाईन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने में प्रयुक्त करना एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों मोबाईल फोन किसी अन्य व्यक्ति के मोबाईल नंबर का छदम रूप से उपयोग करना जुर्म करना। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। जिसकीज ांच दिगपाल सिंह थानाधिकारी सदर को सौंपी गई है।


