
अवैध नशे व बिक्री के डेढ़ लाख रुपए सहित आरोपी गिरफ्तार




खुलासा न्यूज , बीकानेर। अवैध नशे व बिक्री के डेढ़ लाख रुपए सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम ने दौराने नाकाबंदी आरोपी मदनगोपाल पुत्र मुन्नोलाल जाति ब्राह्मण उम्र 40 साल निवासी रोहिणी पुलिस थाना श्रीबालाजी के कब्जो से 01.721 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चुरा व अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बिक्री के 152370 रुपयें जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जांच एसआई राधेश्याम पुलिस थाना नोखा को सुपुर्द किया गया।




