
हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश






खुलासा न्यूज बीकानेर। हत्या का प्रयास व एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण में नोखा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार देसलसर भाटियान निवासी शिवलाल पुत्र जेताराम घटना के बाद से फरार था। जिसे गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दरअसल, 10 अप्रैल 2023 को देसलसर पुरोहिता निवासी हनुमानराम पुत्र नारायणराम मेघवाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि 10 अप्रेल को वक्त करीबन सांय 5:15 बजे मैं व लिछमणराम, भंवरलाल, अशोक सभी हमारे गांव में रामदेव जी मंदिर के पास खड़े आपस में बातचीत कर रहे थे तो इतने में एक बोलेरो एस एल एक्स सफेद रंग की गाड़ी में पूर्व तैयारी के साथ बजरंगलाल, शिवलाल पुत्र जेताराम जाट व साथ में राजेंद्र विश्नोई निवासी जांगलू व दो अन्य व्यक्ति हमें जान से मारने की नियत से उक्त गाड़ी हमारे ऊपर चढ़ा कर टक्कर मारी तथा हमें जातिसूचक गालियां निकालते हुए गाड़ी को शिवलाल चला रहा था जिसने गाड़ी का कट मारकर साइड में खड़े के ऊपर चढ़ा कर जान से मारने की नियत से गाड़ी को हथियार के रूप में उपयोग कर टक्कर मारी। जिससे प्रार्थी के दाहिने हाथ की कलाई पर व पेट व छाती पर चोटे लगी तथा दूर जाकर गिर गया। इतने में वहां खड़े सभी ने रोला किया तो उक्त सभी हाथों में लाठियां लेकर नीचे उतरे और हम सभी को सार्वजनिक रूप से गाली गलौज करते जान से मार देने की धमकी देकर वहां से भाग गये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान से रूहपोश थे जिनकी पुलिस टीमों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। 13 अप्रैल 2023 को पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपी शिवलाल पुत्र जेताराम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवलाल से प्रकरण की घटना के संबंध मेें गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं तथा प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।


