
बीकानेर सेंट्रल जेल से आरोपी को किया गिरफ्तार,मोबाइल व पायजेब बरामद






– प्रॉडक्शन वारंट के तहत किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चोरी के मामले में नयाशहर पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया। सघन पूछताछ के बाद आरोपी से मोबाइल व पायजेब बरामद की। नयाशहर थाने के एच.एम. तनेरावसिंह भाटी से मिली जानकारी के अनुसार प्रॉडक्शन वारंट के तहत बीकोनर जेल से महेन्द्र बेलदार को गिरफ्तार किया है। सघन पूछताछ के बाद आज आरोपी महेन्द्र को न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया। मुकदमा में वांछित अभियुक्त विक्रम उर्फ विकिया की तलाश जारी है। ज्ञात रहे कि जगदीश पुत्र हजारीलाल बिश्नोई ने 20 सितम्बर को नयाशहर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था।


