
अवैध शराब बनाने की सामग्री सप्लाई करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार






अवैध शराब बनाने की सामग्री सप्लाई करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। नोखा की जसरासर पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उच्च अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के दौरान दो साल से फरार चल रहे अवैध शराब बनाने की सामग्री सप्लायर जुगलसिह राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी बण्डवा(राजलदेसर) को गिरफ्तार किया।
प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी अपने गांव में नहीं रहकर अलग-अलग जगह फरारी काट रहा था। जुगलसिंह सिम का उपयोग नही करता था, अलग-अलग लोगों से इंटरनेट लेकर इंस्टाग्राम से चलाता था। पुलिस से इंस्टाग्राम की डिटेन प्राप्त करके जालोर से दस्तयाब करके गिरफ्तार किया। कार्रवाई में संदीप कुमार थानाधिकारी,कांस्टेबल बलवान, सुमित कुमार, केलाश,दीपक, दीपक यादव शामिल रहे।


