
शिक्षिका के हाथ से पर्स छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार





बीकानेर। महिला से पर्स छीनकर ले जाने के मामले में मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में थाना की पुलिस टीम ने गत सात अक्टूबर को दर्ज मामले में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। इस सम्बंध में सात अक्टूबर को मृदुला मिश्रा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह स्कूल में पढ़ाती है। ड्यूटी करके वापस घर जाते समय रेलवे अस्पताल के पास अज्ञात दो युवक उसके हाथ से पर्श छीनकर ले गए। जिसमें मोबाइल व अन्य सामान के साथ नकदी भी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने इस सम्बंध में सोहित उर्फ भोमा को दस्तयाब किया। जिससे पुछताछ करने पर वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

