
विदेशी महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। विदेशी महिला से दुष्कर्म करने के मामले में बीछवाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फिलीपिंस की विदेशी महिला ने दीनदयाल गौड़ उर्फ दिनेश गौड़ के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच सदर सीओ विशाल जांगिड़ आईपीएस द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी विशाल जागिड़ आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर के नेतृत्व में गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर, दिगपाल सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सदर बीकानेर, जितेन्द्र स्वामी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी श्रीडुगरगढ़ जिला बीकानेर तथा दीपक यादव सहायक उपनिरीक्षक साईबर सैल कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर की गठित टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए आरोपी दीनदयाल पुत्र नेमीचन्द गौड़ निवासी प्लाट 273 ए सेक्सन 07 विस्तार योजना न्यु पावर हाऊस रोड़ जोधपुर पुलिस थाना शास्त्रीनगर जोधपुर दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया व दौराने अनुसंधान मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ जारी है।

