
16 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 19 अगस्त को परिवादीया ने रिपोर्ट दी कि 18 अगस्त को मंै गांव में हनुमानजी मन्दिर में धोक देकर वापस आ रही थी तब उतने में गांव का सुरजाराम पुत्र मदनलाल जाति कुम्हार व उसके साथ हमारी स्कुल में पढऩे वाला मनोज आये। आते ही मनोज मन्दिर के पीछे चला गया था व सुरजाराम ने मेरा हाथ पकड़ लिया व मेरे साथ अश्लील हरकत की। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू हुआ। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सुरजाराम को गिरफ्तार किया।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


