बीकानेर/ अपराधिक प्रवृति के लोगों की पोस्टों को लाइक व शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर/ अपराधिक प्रवृति के लोगों की पोस्टों को लाइक व शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नापासर पुलिस ने मोनू गु्रप बीकानेर 07 गैंग के सदस्य बैलासर व हाल करणी माता मंदिर के पास इन्द्रा कॉलोनी निवासी मलवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। इस युवक पर आरोप है कि इसने अपराधिक प्रवृति के लोगों की पोस्टों को लाइक व शेयर कर समाज में भव्य व्याप्त किया। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ फोटो अपलोड करने व उनकी पोस्ट/रील को शेयर करने से नवयुवकों के सदाचरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, आमजन में भव्य व्याप्त होता है तथा क्षेत्र की शांति व कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का डोजियर खोला जाकर निगरानी सूची में रखा गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, हैड कांस्टेल राजेन्द्र, कांस्टेबल प्रेमलाल व प्रमोद कुमार शामिल थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |