
ट्रक चालक की हत्या कर जलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कितासर गांव के पास दो दिन पूर्व ट्रक में आग लगने से चालक के जिंदा जलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, घटना के बाद पुलिस यह आशंका जता रही थी कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या और एंगल से पुलिस ने प्रकरण की जांच पड़ताल करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान सुशील पुत्र चेतन सिंह निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई तथा संदिग्ध आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र धनसिंह निवासी हिसार हरियाणा के रूप में की गई। मृतक व आरोपी एक ही गांव के तथा आपस में रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते है। मृतक सुशील कुमार के भाई ओमप्रकाश ने हत्या का प्रकरण दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित की। अथक प्रयास से घटना में वांछित आरोपी पवन कुमार को सिवानी हरियाणा से डिटेन कर लाया गया। आरोपी पवन कुमार से पूछताछ करने पाया कि आरोपी ने शराब के नशे में मृतक सुशील कुमार के साथ ट्रक में मारपीट की उसकी हत्या कर दी। उसके बाद ट्रक के केबिन में आग लगाकर उसको जला दिया और मौके से फरार हो गया, ताकि हत्या जैसा प्रतीत न हो।


