कुरियर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने आरोपी गिरफ्तार, कंपनी का डिलीवर बॉय और उसका साथी निकला साजिशकर्ता

कुरियर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने आरोपी गिरफ्तार, कंपनी का डिलीवर बॉय और उसका साथी निकला साजिशकर्ता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुरियर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने कंपनी के डिलीवरी बॉय व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। डिलीवरी बॉय ने अपने साथी के साथ मिलकर कंपनी को लाखों नुकसान पहुंचाया। पुलिस के अनुसार चौधरी कॉलोनी निवासी अनिल लेघा पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई व वल्लभ गार्डन निवासी हर्ष कुमार पुत्र श्यामलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया है।

 

यह है मामला

22 मई 2023 को परिवादी दिनेश राहड़ ने मामला दर्ज कराया कि मैं ईस्टा कार्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। मेरी कंपनी विभिन्न कंपनियों के पार्सल डिलीवरी करती है। मेरी कंपनी मे डिलीवरी बॉय अनिल लेघा काम करता था जिसको दो पार्सल ऑर्डर के लिये किमत करीब 594000 हजार रूपये के दिये मगर डिलीवरी बॉय ने बताया कि ऑर्डर डिलीवर नहीं हुए है जिस पर कंपनी को पार्सल वापिस भेज दिये। कंपनी के द्वारा चैक किया तो पार्सल को खोलकर ऑरिजनल सामान निकालकर उसमे नकल कॉपी डालकर वापीस भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी अनिल लेघा को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया। जिसने अपने साथी हर्ष कुमार के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया। जिस पर आरोपी हर्ष कुमार को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण में आरोपी हर्ष कुमार को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है व माल बरामदगी के प्रयास जारी है।

 

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

 

आरोपी हर्ष कुमार फर्जी आईडी बनाकर तथा फर्जी नाम पते अकिंत कर नामी कंपनी से मंहगा सामान ऑर्डर कर ऑनलाईन बुकिंग करवाता था और डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर पार्सल को बिना डिलीवर किये अपने पास कुछ समय रखकर उसमें से असली सामान निकालकर उसके स्थान पर नकली सामान डालकर डिलीवर बॉय को वापिस दे देता व डिलीवरी बॉय को उक्त कार्य के लिये पैसों का लालच देता था जिसके कारण डिलीवरी बॉय ने लालच में आकर असली सामान के बॉक्स में हर्ष कुमार से नकली सामान का बॉक्स लेकर कंपनी को वापिस लोटा देता था व कंपनी को बोला देता कि पार्सल डिलीवर नहीं हुआ। आरोपी हर्ष कुमार के विरूद्ध पुर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी हर्ष कुमार मंहगी शराब और मंहगे हॉटले में अयासी करने का आदी है तथा लग्जरी लाईफ जीने के लिये तथा अपने महंगे शौक पुरे करने के लिये मंहगे आईटमों की फर्जी आईडी से बुकिग करवाकर डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर कंपनी के पार्सल में से असली सामान निकालकर उसमें वापिस नकली सामान डालकर वापिस डिलीवरी बॉय को दे देता और उस असली सामान का औने पोने दामों में बेच देता था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |