
घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने व छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। इस सम्बंध में आठ मार्च को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह सात मार्च को अपने घर मेंं सो रहा था। इसी दौरान रात को दस बजे के आसपास आरोपी उसके घर में अनाधिकृत रूप से घुसे। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी की पत्नी के गले से सोने का मादलिया तोड़ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान सुरपुरा निवासी गौतम नारायण सारस्वत पुत्र लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


