
मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायर करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद किये






खुलासा न्यूज बीकानेर। जानलेवा हमला करने के मामले में व्यास कॉलोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में यह कार्रवाई की है। दरअसल, 20 मई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 19 मई की रात को दो लड़के उसके घर के बाहर आकर दरवाजा बजाया। जैसे ही परिजन बाहर आए तो आरोपियों ने मारपीट की और जान लेने की नीयत से फायर किया। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जांच शुरू की। जिसमें पुलिस ने आज पटेल नगर निवासी सुंदरलाल पुत्र विनोद को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।


