
बीकानेर: इनामी बदमाश गिरफ्तार, कार और दस हजार रुपए छीनकर भागने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा





बीकानेर। दंतौर थाना पुलिस ने अपहरण के केस में वांछित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। युवक पर एक ब्रेजा कार और दस हजार रुपए लेकर भागने का आरोप है। दंतौर एसएचओं देवीलाल ने बताया- 7 जुलाई 2022 को दंतौर थाना में पिछले 10 वर्षों से अपहरण के मुकदमे में दिनेश कुमार बिश्नोई वांछित था। जिस पर पुलिस थाना दंतौर में 7 जुलाई को नत्थूराम पुत्र भगवानसहाय मीणा निवासी वार्ड नंबर 8 रोजड़ी पीएस नई मंडी घड़साना ने मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप है कि 5 जुलाई 2022 को जालवाली निवासी राजकुमार नायक के साथ खुद की ब्रेजा गाड़ी किराए पर बलवंत ओढ़ से उधार के रुपए लेने 66 आरडी टोल नाका गए तो बलवंत ओढ़, स्वरूप सिंह सोढा राजपूत निवासी 95 आरडी व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति उन्हें गाड़ी ने ड़ालकर ले गए। मारपीट कर गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके अलावा इन लोगों ने जबरदस्ती 10 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। फिर ब्रेजा गाड़ी, 10 हजार रुपये व लेपटॉप लेकर भाग गए।

