
हत्या के मामले में फरार दस हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। मतदान कर लौट रहे युवक पर हमला करने और इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में जसरासर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। थानाधिकारी जसवीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की हैं। बता दें कि 25 नवम्बर को महेन्द्र सारण वोट देकर जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था ओर इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। वहीं इस मामले में फरार चल रहे दस हजार के इनामी काकड़ा निवासी मुकेश मेघवाल पुत्र हुक्माराम मेघवा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुछताछ में बताया है कि उसने गुजरात, बैंगलोर, नेपाल, बिहार में फरारी काटी, आरोपी ने बताया कि आउ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात,नोखा में दो प्रकरणों में वांछित होना भी कबूला हैं। आरोपी नोखा क्षेत्र में तीन मामलों और एक आऊ में वांछित हैं।


