
जानलेवा हमले में फरार आरोपी 45 दिन बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जानलेवा हमले में फरार आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप घटना के बाद से 45 दिनों से फरार था। पुलिस के अनुसार 28 जुलाई को जैसलसर निवासी महेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह व उसका भाई प्रेमङ्क्षसह दोनों मोटरसाईकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में अर्जुनदास के खेत से गुजर रहे थे कि अर्जुनदास वगैरहा ने कटाणी रास्ते पर लगे फाटक को खुला छोडऩे की बात को लेकर जान से मारने की नीयत प्रेमङ्क्षसह के सिर में कसी से मारी। जिस पर प्रेमसिंह घायल हो गया व उसके साथ भी मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज किये। जांच के दौरान अर्जुनदास निवासी जैसलसर के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया तथा मेडिकल मुआयना करवाया गया।


