पेपरलीक केस में तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

पेपरलीक केस में तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कनिष्ठ अभियंता भर्ती-2020 के पेपर लीक केस में फरार चल रहे एक आरोपी को शनिवार को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है। 6 दिसंबर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती-2020 का पेपर परीक्षा से पहले लीक करने के बारे में सांगानेर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, इसकी जांच एसओजी कर रही थी। इस मामले में घटना के बाद से आरोपी यशपाल चौधरी (38) पुत्र लक्ष्मीनारायण चौधरी निवासी पीपलावाली, ढाणी भोजपुरा कलां थाना जोबनेर (जयपुर) फरार चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर एसओजी ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एडीजी एसओजी-एटीएस वीके सिंह के अनुसार पूछताछ में आरोपी यशपाल चौधरी ने बताया कि उसने पूर्व में गिरफ्तार मुकेश बाना और बलबीर सुंडा से परीक्षा पूर्व पेपर लिया था। पेपर लेने के बाद आरोपी ने इस पेपर को और किन-किन को बेचा या दिया इस पर आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी के पास कई अहम जानकारी हैं जिस से आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां होंगी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, जिसके बाद आगे की पूछताछ के लिए आरोपी यशपाल को मौकों पर भी लेकर पुलिस टीम जाएगी। पेपर लीक प्रकरण में एसओजी अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगातार काम कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |