Gold Silver

हत्या के प्रयास के मामले में चार माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने के मामले में नोखा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी 20 सितम्बर को प्रार्थी अनिल उर्फ तोलाराम द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। प्रार्थी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया था कि आरोपी उसके रिश्तेदार है। दोनों परिवारों के बीच में शादी हो रखी थी। जिसमें अनबन हो गयी और मुकदमें भी चले रहे है। इसी की रंजिश को चलते आरोपी हाथों में लाठिया,सरिया लेकर उसके घर में घुसे। आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और फिर भाग गये। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार को आरोपी बासी बरसिंहसर निवासी जोगाराम पुत्र चुनाराम व रघुनाथ पुत्र चुनाराम जाट को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26