
बीकानेर: जेवरात बनाने को दिया सोना हड़पने का आरोप, मामला दर्ज






बीकानेर: जेवरात बनाने को दिया सोना हड़पने का आरोप, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। जेवर बनाने के लिए दिए गए सोने को हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूगल रोड निवासी हुकमचंद सोनी ने पांच जनों के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने कोलकाता निवासी विक्रम झुनझुनवाला उर्फ विक्की, अक्षत झुनझुनवाला, रूपा झुनझुनवाला, श्रीकांत सिकरिया, हेमंत सिकरिया पर षड्यंत्रपूर्वक सोना हड़पने का आरोप लगाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों को उसने एवं अन्य व्यापारियों ने आभूषण बनाने के लिए सोना दिया था। आरोपियों ने सोना हड़प लिया, लेकिन आभूषण बनाकर नहीं दिए।


