पट्टियां तोड़ने, तारबंदी हटाने व झोपड़े को तहस नहस कर खेत पर कब्जे के प्रयास का आरोप

पट्टियां तोड़ने, तारबंदी हटाने व झोपड़े को तहस नहस कर खेत पर कब्जे के प्रयास का आरोप

बीकानेर। महाजन समीपवर्ती शेरपुरा निवासी एक अनुसूचित जाति के किसान ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ खेत की पट्टियां तोड़ने, तारबंदी हटाने व झोपड़े को तहस नहस करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेरपुरा के किसान फूलाराम सांसी ने गांव के ही हजारीगर, रजीराम, मोहनी देवी व एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी व उसके भाई की शेरपुरा की रोही में खसरा नंबर 735/1 व 735/2 में 68 बीघा भूमि है। जिस पर परिवादी व उसके भाई का कब्जा काश्त है। 20 जनवरी 2024 की शाम को परिवादी अपने भाई मंगुराम, पूर्णाराम व भाभी नोपा देवी के साथ अपने खेत पहुंचा तो आरोपी खसरा नंबर 735/2 में स्थित परिवादी की भूमि में लगी पट्टियां उखाड़ रहे थे व तारबंदी हटाने में लगे थे। साथ ही आरोपियों ने उक्त रकबे में बनी परिवादी की झोपड़ी को भी तहस नहस कर उसमें रखे सामान को अपने ऊंटगाड़े में डाल लिया। परिवादी ने आरोपियों को खेत में घुसने से मना किया तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी, जेई, चौसंगी, भोला, कस्सी आदि से डराते हुए जातिसूचक गालियां निकाली। आरोपी पट्टियां, कांटेदार तार व झोपड़े में रखा सामान ऊंटगाडे में डालकर ले गए। साथ ही परिवादी की भाभी के साथ अभद्र व्यवहार किया। परिवादी ने बताया कि इस मामले को लेकर 21 जनवरी को महाजन पुलिस थाने में परिवाद प्रस्तुत किया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। परेशान पीड़ित किसान ने पुलिस महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आपबीती सुनाई। तब आईजी के निर्देश पर महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |