
वाहन दुर्घटना क्लेम राशि हड़पने का आरोप, महिला ने थाने में दिया परिवाद





वाहन दुर्घटना क्लेम राशि हड़पने का आरोप, महिला ने थाने में दिया परिवाद
बीकानेर। वाहन दुर्घटना क्लेम राशि हड़पने के संबंध में बुजुर्ग महिला ने कोटगेट थाने में परिवाद देकर शिकायत की है। 78 वर्षीय शांति देवी ने बताया कि उसके बेटे सूर्यप्रकाश की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। इस संबंध में जिला एवं सेशन न्यायाधीश हनुमानगढ़ के समक्ष वाद दायर किया गया। न्यायालय के निर्णयानुसार क्षतिपूर्ति राशि में से 30 प्रतिशत यानी 18 लाख 50 हजार रुपए मिलने थे। आरोप है कि सूर्यप्रकाश की पत्नी शीतल जोशी व पौत्र सौरभ जोशी ने षड्यंत्र रच कर वह राशि हड़प कर ली। परिवादिया ने बताया कि बहू शीतल व पोता सौरभ उसे एक दिन डीआरएम कार्यालय के सामने स्थित आईडीबीआई बैंक ले गए और बचत खाता खुलवाया, जिसमें रुपए जमा करवाए गए। सौरभ ने नेट बैंकिंग के माध्यम से पांच-पांच लाख रुपए की तीन व एक साढ़े सीन लाख रुपए की एफडी बनवाकर नामिती बहू शीतल को बना दिया। इसका पता चलने पर बैंक से संपर्क कर एफडी में दूसरा नामिती करवा लिया। बुजुर्गा ने बताया कि एफडीआर के अलावा शेष राशि को खुर्दबुर्द कर दिया गया। वहीं कोटगेट थाने के उप निरीक्षक गौरव वोहरा का कहना है कि पारिवारिक विवाद है। बुजुर्ग शांतिदेवी ने परिवाद दिया है, जिसकी जांच कर रहे हैं


