
मौसम विभाग की माने तो बीकानेर सहित प्रदेश में अच्छी बरसात की संभावना





जयपुर। राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 8 अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेशभर में सावन की झड़ी लग चुकी है. राजधानी समेत कई हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। झमाझम बारिश का यह दौर 4 अगस्त तक चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को बारां जिले के कुछ स्थानों पर अति भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावनाएं जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है इसके अलावा अजमेर, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौडगढ, प्रतापगढ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ण राजस्थान में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में लगभग सभी स्थानों और पश्चिमी राजस्थान में अधिका ंश स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है। इस दौरान राज्य में कहीं- कहीं भारी से अति भारी बारिश होने व आगामी तीन दिन एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है।


