
जर्जर मकानों से शहर में हो सकते है हादसे, प्रशासन ने नोटिस देकर इतिश्री पूरी की, देखे वीडियों






बीकानेर। शहर में बने मकान जो पिछले कई दशकों से बंद पड़े है वो धीरे धीरे जजर्र स्थिति में हो गया है। जो कभी भी गिर सकते है इसको लेकर निगम प्रशासन ने जर्जर मकानों की सूची तैयार कर उनको नोटिस भी दिये लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से गुरुवार शाम को नयाशहर थाना इलाके में एक मकान से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके अचानक निगम प्रशासन व कलक्टर दोनो अलर्ट मोड पर आ गये और अनन फनन में एक बाद जर्जर मकानों को गिराने का नोटिस जारी किये है। आखिर कब जर्जर मकानों पर कार्यवाही होगी। हर वर्ष बरसात के दिनों को नोटिस दिया जाता है वापस कोई नहीं होने के कारण कल एक व्यक्कित की मौत हो गई।
शहर के मोहता का चौक, बड़ा बाजार, नत्थुसर गेट, आचार्य का चौक सहित ऐसे कई चौक व जगहे है जहां पर बने मकान पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। उसे तुरंत गिरने की आवश्यकता है अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती है।


