बॉर्डर पर बीएसएफ के साथ हादसा, 1 जवान की मौत, 2 गंभीर घायल - Khulasa Online बॉर्डर पर बीएसएफ के साथ हादसा, 1 जवान की मौत, 2 गंभीर घायल - Khulasa Online

बॉर्डर पर बीएसएफ के साथ हादसा, 1 जवान की मौत, 2 गंभीर घायल

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा से बड़ी खबर आ रही है. सीमा सुरक्षा बल के साथ यहां बड़ा हादसा हो गया है. बीएसएफ का वाहन पलट गया है. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई है. जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में वाहन पलटा है. यह फायरिंग रेंज भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है. गाड़ी में तीन जवान सवार थे. हादसे के बाद तीनों को रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य जवानों को गंभीर रूप से घायल बताया गया है. दोनों का इलाज जारी है.
हादसे का शिकार हुए तीनों जवान 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के हैं. मृत जवान का नाम वीरेन्द्र कुमार सिंह बताया जा रहा है. जबकि घायल जवान जवान दिनेश मिस्त्री और टी तमंग का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. हादसा शुक्रवार सुबह होना बताया जा रहा है. हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हादसे की जांच में स्थिति स्पष्ट होगी. घायल की हालत ठीक होने के बाद उनसे पूछताछ की जा सकती है.
सेना अस्पताल के लिए घायलों को किया रेफर
रामगढ़ अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पलटने के मामले में तीन जवानों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें एक जवान वीरेंद्र कुमार सिंह 38 वर्ष की मौत हो गई. वहीं गंभीर घायल दिनेश मिस्त्री (28 वर्ष ) और टी तमंग 31 वर्ष को सेना के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों जवान 50 वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल के हैं तथा बाड़मेर से फायरिंग अभ्यास में भाग लेने के लिए किशनगढ़ फायरिंग रेंज जैसलमेर आए थे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए. हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. गाड़ी पलटने के कारण उन्हें गंभीर चोट लगी.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26