बीकानेर: हादसे में घायल की मौत, लापरवाही का आरोप, ट्रॉमा सेंटर में किया हंगामा

बीकानेर: हादसे में घायल की मौत, लापरवाही का आरोप, ट्रॉमा सेंटर में किया हंगामा

बीकानेर: हादसे में घायल की मौत, लापरवाही का आरोप, ट्रॉमा सेंटर में किया हंगामा

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में एक घायल युवक की मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर डॉक्टरों से धक्का-मुक्की हो गई। स्टाफ की संख्या अधिक होने पर परिजन बाहर आ गए। सुबह एक बारगी शव लेने से इंकार कर दिया। बाद में समझाने पर माने। केसरदेसर जाटान निवासी लक्ष्मण पुरी बाइक पर रविवार की रात सुरधना गांव खेत जा रहा था। करीब 8.30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई प्रकाश पुरी सहित परिवार के लोग और गांव वाले इकट्ठे हो गए। डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

हाथापाई की नौबत आ गई। परिजन शव वहीं पर छोड़कर ट्रॉमा सेंटर से बाहर आ गए।सुबह गांव के सरपंच रामदयाल कस्वा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। डॉक्टरों से बातचीत करने के बाद परिजनों को समझाया। इस दौरान पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। नापासर पुलिस ने प्रकाश पुरी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |