
बिजली कंपनी-पार्षद प्रतिनिधि की तत्परता से टला हादसा






बीकानेर। बिजली कंपनी बीकेईसीएल के अधिकारियों व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की तत्परता के कारण गुरूवार को एक हादसा होते होते बच गया। बताया जा रहा है कि पूगल रोड पर सब्जी मंडी के सामने 33 केवी का पोल नीचे टूटकर हवा में झूल गया। घटना के समय तकरीबन 70-80 लोग तारों के नीचे सब्जी बेच और खरीद रहे थे। इस दौरान वहां मौजूदलोगों ने वार्ड नंबर 42 के पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी को फोन किया। जिस पर तुरंत सुभाष स्वामी मौके पर पहुंचे और उन्होंने निजी कंपनी के अधिकारियों बुलवाया तथा विद्युत सप्लाई को बंद करवाई। जिसके बाद पोल को दुरूस्त करने की कार्यवाही की गई। घटना स्थल पर पहुंचे बिजली कंपनी के अभियंता से सुभाष स्वामी ने सभी लोहे के पोल चेक करके क्षतिगस्त पोलों को बदलने की मांग की। जिस पर कंपनी अभियंता ने आश्वस्त किया कि कंपनी ऐसे पोलों का सर्वे करवाकर क्षतिग्रस्त पोलों को बदलने का कार्य करेगी ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।


