
जयपुर रोड पर हादसा, स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार शाम को जयपुर रोड स्थित चर्च के सामने एक हादसा हुआ। जिसमें स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विश्वकर्मा गेट निवासी कमलसिंह के रूप में हुई है। जिसके शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार को बस ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट पुलिस थाने में नहीं दी गई।


