Gold Silver

हाईवे पर एक्सीडेंट, एक की मौत, तीन वाहन आपस में भिड़े

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के एक हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बस, ट्रक और एक जीप की टक्कर हो गई। हादसा शेरुणा थाना क्षेत्र के झंझेऊ के पास होना बताया जा रहा है। जहां पर बस, ट्रक और थार जीप में टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकार के अनुसार बस श्रीडूंगरगढ़ की और से बीकानेर आ रही थी। इसी दौरान बस चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो सामने से आ रही थार जीप से टकरा गई। थार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं दो अन्य घायल हुए। जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से बीकानेर भिजवाया गया है। हादसे में अनियंत्रित हुई बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों का लंबा जमा लग गया। वहीं, हादसे के चलते बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Join Whatsapp 26