
बीकानेर रोड़ पर हादसा, पति-पत्नी की मौत





खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर में बीकानेर रोड पर आज दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बीकानेर रोड स्थित गोगेलाव टोल गेट के पास आज दोपहर बाद एक ट्रेलर चालक ने मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से पहले एक दूध के टैंकर को टक्कर मारी थी जिससे टैंकर पलट गया हालांकि इसमें टैंकर चालक तो बच गया लेकिन टैंकर सड़क पर पलट गया।
सदर पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रेलर चालक ने गोगेलाव टोल नाके के पास पहले नागौर से बीकानेर जा रहे दूध के टैंकर को टक्कर मारी इससे टैंकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेलर ने तुरंत ही इसके बाद टैंकर के पीछे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार सथेरण निवासी जगदीश विश्नोई पुत्र नेनूराम विश्नोई व बिन्दु पत्नी जगदीश विश्नोई को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में दूध का टैंकर पलट गया जबकि ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक भी घायल हो गया।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



