
बीकानेर / नोखा रोड पर एक्सीडेंट, महिला की हुई मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित नोखा रोड़ पर हुई सडक़ दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। गंगाशहर थाने से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका, मैन रोड़, गंगाशहर निवासी 35 वर्षीय कौशल्या पत्नी विरेन्द्र छल्लाणी बाइक पर पीछे बैठी थीं। दुकान का स्टाफ मोटरसाइकिल चला रहा था। वे सवा मणी का प्रसाद देने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसल गई। दुर्घटना में कौशल्या छल्लाणी के सिर में अंदरूनी चोट आई। घायल को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरूवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


