
बीकानेर / नेशनल हाइवे पर हादसा, एक गंभीर, किया रेफ़र






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे लगातार हादसों का केंद्र बन रही है। बुधवार शाम हुए एक हादसे में एक घायल जिंदगी की जंग लड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवे पर गांव लाछड़सर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग मालाराम पुत्र सुरजाराम ब्राह्मण श्रीडूंगरगढ़ से हेमासर अपने भाई की बेटी के परिवार से मिलने पैदल ही जा रहें थे। तभी पीछे से तेज गति में आ रहें ट्रक ने टक्कर मार दी। घायल को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया गया।


