
10 हजार किलो नोटों से भरे ट्रक का एक्सीडेंट, रात भर थाने के बाहर खड़ा रहा






अलवर से बेंगलुरू ले जाया जा रहा नोटों से भरा एक ट्रक रातभर भरतपुर में थाने के बाहर खड़ा रहा। भारी सुरक्षा के बीच अब नोटों को दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया जाएगा। पुलिस ने बाइक से एक्सीडेंट बाद ट्रक को जब्त किया था। ट्रक में कितने रुपए थे, इसका तो खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रक में 100 क्विंटल नोट थे, यानी 10 हजार किलो। दरअसल, शुक्रवार रात अलवर से बेंगलुरू जा रहे नोटों से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भरतपुर के पथैना गांव के योगेश की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। जैसे ही पता चला कि ट्रक में नोट भरे हैं, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक से एक्सीडेंट बाद ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक में कितने रुपए थे, इसका खुलासा नहीं किया गया है। जैसे-तैसे ग्रामीणों के बीच से ट्रक को थाने ले आया गया। मामला एक्सीडेंट का था, इसलिए पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। अब इसके नोटों को दूसरे दूसरे वाहन में ट्रांसफर किया जाएगा।


