
बारात से लौट रही जीप के आगे नील गाय आने से हुआ हादसा






बीकानेर। शेरुणा से पहले और झंझेऊ क पास बारात से लौट रही एक जीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना स्थल पर शेरुणा एसएचओ रामचन्द्र ढाका पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पूनरासर से बारात की जीप सांडवा के लिए लौट रही थी। अचानक जीप के सामने नीलगाय आने से दुर्घटना हो गयी। जीप सवार एक स्टूडियो कर्मी घायल हो गया जिसे बीकानेर पीबीएम भेज दिया गया। पूनरासर निवासी एक महिला कंचनदेवी व उसका पुत्र भरत चोटिल हो गए। दोनो का शेरुणा सीएचसी में ट्रीटमेंट करवा पूनरासर भेज दिया गया। लखासर टोल कर्मियों ने गाड़ी को हटवा कर हाइवे मार्ग साफ करवाया।


