
श्रीडूंगरगढ़ में हादसा: अस्पताल पहुंचने से पहले मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्री डूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। घर की दीवार के नीचे दबकर एक युवकी की शुक्रवार को दर्दनाक मौत हो गई। वो घर के पास ही एक दीवार तोड़ रहा था, तभी दीवार उस पर गिर पड़ी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दरअसल, 35 वर्षीय युवक सहीराम गोदारा पुत्र धन्नाराम गोदारा अपने पुराने घर में बनी दीवार को तोड़ रहा था। तभी अचानक ही पूरी दीवार भर भराकर युवक के ऊपर गिर पड़ी। घायल और बेसुध पड़े युवक को बीकानेर के पीबीएम पहुंचवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


