ट्रकों की भिड़ंत में दो जनों की मौत






बीकानेर। जिले में पिछले एक पखवाड़े से हो रहे हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार सड़क हादसों के चलते हालांकि जिला प्रशासन ने कुछ कदम उठाएं है। फिर भी ये कारगर साबित नहीं हो रहे है। गुरूवार सुबह भी जिले के निवासियों के लिये बुरी खबर लेकर आया। सेरूणा थानान्तर्गत दो ट्रकों की भिड़त में दो जनों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण आमने सामने हुए इस भिडंत में ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गई। जबकि एक जना दूसरे ट्रक में फंसा हुआ है। घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिये । बाद में आपणो सेवा समिति की एम्बूलेंस ओर से घायलों को पीबीएम पहुंच गया।


